You will be redirected to an external website

पाकिस्तान पहुंचे सऊदी अरब के चीफ, शहबाज और मुनीर के साथ की लंबी बैठक

Fayyadh bin Hamed bin Raqed Al Ruwaili

पाकिस्तान पहुंचे सऊदी अरब के चीफ, शहबाज और मुनीर के साथ की लंबी बैठक

सऊदी अरब और पाकिस्तान अपने रक्षा संबंधों को बेहतर करने की लगातार कोशिश कर रहे है। कुछ समय पहले दोनों देशो के बीच रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर हुए है। अब सऊदी अरब के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल फय्याद बिन हमीद अल-रुवैली आज मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर से मुलाकात की है।

जनरल फय्याद बिन हमीद की यह यात्रा सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सामरिक सहयोग और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। पाकिस्तान पहुंचते ही जनरल फय्याद बिन हमीद ने शहबाज के साथ लंबी बैठक की। इस बातचीत में PM शहबाज ने कहा कि वह सऊदी अरब के साथ रक्षा, सुरक्षा और आर्थिक सहयोग को और गहरा करना चाहता है। 

इसके बाद, जनरल फैय्याद ने पाकिस्तान सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर पर मुलाकात की। सऊदी जनरल फय्याद की पाक नेताओं से मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि दोनों देशों के बीच सितंबर में बड़ा रक्षा समझौता हो चुका है। 

दोनों नेताओं ने खासतौर से लंबे समय से चले आ रहे सैन्य सहयोग को मजबूत करने पर बात की। उन्होंने रक्षात्मक सहयोग, सुरक्षा सहयोग और आतंकवाद के खिलाफ प्रयासों को और बढ़ाने की जरूरत पर ज़ोर दिया। बता दे, सितंबर में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सऊदी का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान भी दोनों देशों के बीच रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Arunachal Pradesh Read Next

शंघाई में भारतीय महिला स...