क्या भारत में हमेशा के लिए पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट हुए बैन, सरकार का बड़ा फैसला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें एक विदेशी नागरिक सहित 26 लोगों की जान गई, के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े जवाबी कदम उठाए हैं। भारत ने पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज, क्रिकेटर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स के यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी समेत X अकाउंट पर ताला लगा दिया था। पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज से लेकर इंफ्लुएंशर्स के सोशल मीडिया अकाउंट 24 घंटे के अंदर भारत में फिर से बैन हो गए हैं। एक दिन पहले ही कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया हैंडल्स भारत में दिखने लगे थे, जिसके बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
करीब दो महीने तक अकाउंट बैन होने के बाद बुधवार 2 जुलाई को एक बार फिर से कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और एक्टर्स के सोशल मीडिया हैंडल भारत में फिर से दिखने लगे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज में मावरा होकेन, सबा कमर, अहद रजा, मीर युमना जैदी, दानिश तैमूर, शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर समेत कई एक्टर्स और क्रिकेटर्स के सोशल मीडिया हैंडल्स भारत में विजिबल हो गए थे। सरकार के फैसले के बाद 18 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स के अकाउंट बैन कर दिए गए हैं।
पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज और इंफ्लुएंशर्स के अकाउंट्स अब भारत में नहीं दिख रहे हैं। यही नहीं, पाकिस्तानी न्यूज चैनलों के सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल्स को भी भारत में दोबारा बैन कर दिया गया है। हालांकि, इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ ब्रॉडकास्टिंग ने इमरजेंसी रिव्यू मीटिंग करने के बाद पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन आगे भी जारी रकने का फैसला किया है।