You will be redirected to an external website

साउथ अफ्रीका में ढहा चार मंजिला हिंदू मंदिर, दो की मौत

Hindu Temple

साउथ अफ्रीका में ढहा चार मंजिला हिंदू मंदिर, दो की मौत

साउथ अफ्रीका के डरबन के उत्तर में स्थित भारतीय बाहुल्य इलाके रेडक्लिफ में शुक्रवार दोपहर को एक चार मंजिला मंदिर ढह गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मलबे में अन्य लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, लेकिन पहाड़ी पर होने और अंधेरे के कारण शुक्रवार आधी रात के करीब अभियान रोकना पड़ा। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंदिर की इमारत पर कंक्रीट डाले जाने का काम चल रहा था, तभी पूरा ढांचा भरभराकर गिर गया। इस दौरान एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य श्रमिक मलबे के नीचे दब गए। मलबे में दबे लोगों को निकालने का कार्य जारी है।

मंदिर का निर्माण करा रहे परिवार के अनुसार, यह काम लगभग दो साल पहले शुरू हुआ था और यहां भगवान नरसिंहदेव की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित करने की योजना थी। 54 वर्षीय एक श्रद्धालु को जब मंदिर ढहने की सूचना मिली, तो वह सदमे में आ गया और उसे दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। 

ई-थेक्विनी नगर निगम (पूर्व में डरबन) ने बताया कि मंदिर के लिए कोई बिल्डिंग प्लान स्वीकृत नहीं था, यानी यह पूरी निर्माण अवैध था।  इस खुलासे के बाद प्रशासन की भूमिका और निर्माण से जुड़े नियमों के पालन पर भी सवाल उठने लगे हैं। मंदिर का नाम अहोबिलम टेम्पल ऑफ प्रोटेक्शन था। इसके निर्माण में स्थानीय पत्थरों के साथ-साथ भारत से मंगाए गए पत्थरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...