You will be redirected to an external website

सूडान में अर्धसैनिक बलों के ड्रोन हमलों की तबाही, 33 बच्चों समेत 50 की मौत

sudanese paramilitary drone attack

सूडान में अर्धसैनिक बलों के ड्रोन हमलों की तबाही, 33 बच्चों समेत 50 की मौत

दक्षिण-मध्य सूडान के दक्षिण कोर्डोफन राज्य में एक अर्धसैनिक समूह द्वारा किए गए ड्रोन हमले में 33 बच्चों समेत 50 लोगों की मौत हो गई। यह हमला साउथ-सेंट्रल सूडान के एक किंडरगार्टन को निशाना बनाकर किया गया। डॉक्टरों के एक समूह ने शुक्रवार देर रात एक बयान में बताया कि साउथ कोर्डोफन राज्य के कलोगी शहर में घटनास्थल पर मौजूद चिकित्सा स्टाफ को एक अन्य हमले में निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। 

सूडान में आम लोगों के खिलाफ हिंसा पर नजर रखने वाले राइट ग्रुप इमरजेंसी लॉयर्स ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि कलोगी में बचे हुए लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों पर दूसरा हमला किया गया। डॉक्टरों के ग्रुप ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि पैरामिलिट्री ग्रुप रैपिड सपोर्ट फोर्स इसके लिए जिम्मेदार है।

यूनिसेफ के सूडान प्रतिनिधि शेल्डन येट ने शुक्रवार को कहा, “स्कूल में बच्चों की हत्या करना उनके अधिकारों का भयावह उल्लंघन है। इन हमलों में बच्चों को कभी भी कीमत चुकानी पड़ती है।” 

जानकारी में बता दे, सूडान पिछ्छलए तीन साल से भी ज्यादा गृहयुद्ध और अस्थिरता से घिरा हुआ है। इस लड़ाई ने दुनिया का सबसे बड़ा विस्थापन संकट पैदा किया है। सूडान में करीब 95 लाख लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है। इसके चलते लाखों लोग भुखमरी और अमानवीय स्थिति का सामना कर रहे हैं।

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...