पाकिस्तान-अफगान में फिर भीषण जंग, डूरंड लाइन पर तालिबान ने पाक सेना के हथियार छीने
एक बार फिर अफगानिस्तान और पाकिस्तान सेना के बीच डूरंड लाइन से सटी सीमा पर एक बार फिर झड़प शुरू हो गई है। आज सुबह लगभग 4 बजे स्पिन बोल्डक क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना और अफगान तालिबान के बीच भारी गोलीबारी चली। सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में बॉर्डर में स्पिन बोल्डक-चमन सीमा का क्रॉसिंग दिखाई दे रहा है।
स्पिन बोल्डक जिले के सूचना प्रमुख अली मोहम्मद हकमल ने टोलो न्यूज़ को बताया कि जारी लड़ाई में हल्के और भारी दोनों तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने तोप से गोले दागे और तालिबान के आम लोगों के घर तबाह हो गए हैं, जिससे कई निवासियों को इलाक़े से भागना पड़ा है। इस झड़प में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है, लेकिन पाकिस्तानी तोपखाने से तालिबान के कई टैंक तबाह हो गए।
स्पिन बोल्डक के अलावा चमन के पास भी अफगान सुरक्षा बलों और पाकिस्तानी सेना के बीच झड़पें जारी हैं। इन हमलों में पाकिस्तान की तरफ भारी नुकसान की खबरें हैं। यहां तालिबान लड़कों ने पाकिस्तान सेना के हथियार ज़ब्त कर लिए गए।
इससे पहले मंगलवार शाम को अफगानिस्तान के रक्षा बलों ने पाकिस्तान की सेना पर हमला बोला। रिपोर्टों के अनुसार, देर रात हमले में पाकिस्तानी सेना के 7 जवान मारे गए थे। वहीं पाकिस्तान सेना ने दावा किया कि उसके तालिबान के 6 टैंकों को ध्वस्त कर दिए है। पाकिस्तान का दावा है कि उसकी गोलीबारी में कुछ तालिबानी सैनिकों के मारे जाने के बाद कई तालिबानी सैनिक मौके से फरार हो गये।
पाकिस्तान ने सूत्रों ने दावा किया है कि पाकिस्तान के हमले में कई तालिबान चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा और उनकी चौकियों से आग की लपटें उठती देखी गई। पीटीवी न्यूज ने बताया, 'अफगान तालिबान और फितना अल-खवारिज ने कुर्रम में बिना वजह गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना ने पूरी ताकत से जवाब दिया।'