अमेरिका में बड़ा ट्रेन हादसा, 35 डिब्बे पटरी से उतरे (image source: AP)
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें 35 डिब्बे पटरी से उतर गए है। यह रेल दुर्घटना टेक्सास के गॉर्डन कस्बे के पूर्व में हुई, जो फोर्ट वर्थ से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। हालांकि, इस भयावह दुर्घटना में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
राहत टीमें मौके पर पहुँच कर रेल मार्ग को ठीक कर रही है। हालांकि, अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया कि ट्रेन के इन डिब्बों में क्या सामान लदा हुआ था।
गॉर्डन के पास यह हादसा तब हुआ जब यूनियन पैसिफिक की मालगाड़ी ट्रैक पर से उतर गई। इस भीषण derailment के बाद घटनास्थल पर डिब्बे एक दूसरे के ऊपर आ गए और फिर डिब्बों का ढ़ेर गया। यूनियन पैसिफिक प्रवक्ता रोबिन टिसवर ने बताया कि हादसे के बाद आसपास आग लग गई, जिसपर दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
बता दे, पेलो पिंटो काउंटी इमरजेंसी सर्विसेज डिस्ट्रिक्ट ने हादसे को "काफी खतरनाक" करार दिया है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन हादसे की जाँच कर रही है।