ताजिकिस्तान: अफगानिस्तानी ड्रोन हमले में तीन चीनी वर्करों की मौत, पाकिस्तान बीच में कूदा
ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान सीमा के सटे सोने की खदान पर हुए हमले में तीन चीनी इंजीनियरों ड्रोन हमले में मौत हो गई हैं। दावा किया गया कि यह हमला अफगानिस्तान की तरफ से किया गया। ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा ड्रोन ग्रेनेड और हथियार लैस था।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमला ताजिक-अफगान बॉर्डर पर शमसिद्दीन शोहिन जिले में काम करने वाली प्राइवेट गोल्ड माइनिंग कंपनी शोहिन एसएम के एक कंपाउंड पर किया गया। बयान में आगे कहा गया कि “यह हमला, जिसमें हथियारों का इस्तेमाल किया गया और ग्रेनेड से भरा ड्रोन छोड़ा गया, इसमें चीन के तीन नागरिकों की मौत हो गई।” ये तीनों चीन के नागरिक थे।
वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान के खिलाफ चीन को भड़काने में जुट गया और शुक्रवार सुबह जारी एक बयान में चीनी नागरिकों की मौत पर ‘‘गहरी संवेदनाएं’’ और ‘‘मजबूत एकजुटता’’ व्यक्त की।
बयान में कहा कि ‘‘पाकिस्तान चीनी नागरिकों पर इस कायराना हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता है। इस घटना में सशस्त्र ड्रोन के इस्तेमाल ने अफगानिस्तान से उत्पन्न खतरे की गंभीरता और इसके पीछे मौजूद लोगों के दुस्साहस को उजागर किया है।’’