You will be redirected to an external website

अमेरिकी संसद में उठी भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को हटाने की मांग

America

अमेरिकी संसद में उठी भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को हटाने की मांग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाया गया था जिसके खिलाफ आज सदन में हटाने की मांग उठी। अमेरिकी संसद में भारतीय मूल के सांसद राजा कृष्णमूर्ति, डेबोरा रॉस और मार्क वेसी ने एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें ट्रंप द्वारा घोषित राष्ट्रीय आपातकाल को समाप्त करने की मांग की गई है। 

प्रस्ताव में कहा गया कि यह अवैध तरीके से लगाया गया टैरिफ है। इस गैर-कानूनी टैरिफ से अमेरिका को ही नुकसान हो रहा है। यह दरअसल रोजमर्रा की चीजों पर अमेरिकियों पर ही अतिरिक्त टैक्स है।' भारतीय मूल के सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि ये टैरिफ सप्लाई चेन को तोड़ रहे हैं, अमेरिकी मजदूरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह प्रस्ताव सिर्फ भारत के टैरिफ तक सीमित नहीं है। सांसदों का कहना है कि ट्रम्प अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे है। जबकि व्यापार संबंधी नियम बनाने का असल अधिकार अमेरिकी संसद के पास है।

बता दें कि ट्रंप ने 1 अगस्त 2025 को भारत पर 25% टैरिफ लगाया था। इसके बाद  27 अगस्त 2025 को ट्रंप प्रशासन ने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत ‘सेकेंडरी टैरिफ’ लगाने का ऐलान किया था, जो पहले से लागू 25 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ के ऊपर जोड़ा गया था। इसके बाद भारत और अमेरिका के बीच सम्बन्धो में खटास आ गई। 

IANS की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी किसानों को भारत के बाजारों तक ज्यादा पहुंच मिले, इसके लिए बातचीत की जा रही है। लेकिन भारत साफ़ कह चुका है कि हम हमारे किसानों के हित के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएंगे। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Russia-Pakistan Read Next

पुतिन ने PAK की इंटरनेशनल ब...