You will be redirected to an external website

ट्रम्प का बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिकी संसद से पारित, टैक्स के लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव

ट्रम्प का बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिकी संसद से पारित, टैक्स के लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव

ट्रम्प का बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिकी संसद से पारित, टैक्स के लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव

अमेरिकी राष्ट्रपति ने नेशनल पॉलिटिक्स में एक बड़ी जीत हासिल कर ली है. उनके सपने का बिल अमेरिकी संसद के दोनों सदनों से पास हो गया है और 4 जुलाई को वह ट्रंप के हस्ताक्षर के साथ कानून बन जाएगा. दअसल अमेरिकी कांग्रेस (लोकसभा की तरह सदन) ने एक प्रमुख बिल पैकेज को पास कर दिया है, जिसे "एक बड़ा सुंदर बिल" (One Big Beautiful Bill) कहा गया है. 

अमेरिकी संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स) से गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का टैक्स और खर्च में कटौती करने वाला बिग ब्यूटीफुल बिल पास हो गया। बिल के सपोर्ट में 218, जबकि विरोध में 214 लोगों ने वोट डाला। ट्रम्प की ही पार्टी के दो सांसद थॉमस मैसी और ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने इस बिल के खिलाफ वोट दिया था। इसी बिल को लेकर ट्रम्प और इलॉन मस्क ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की थी।

टैक्स: ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में जो इमकम टैक्स में कटौती की थी, वो अब स्थायी हो गई है. अब अमेरिका में टिप और ओवरटाइम के लिए मिलने वाले पैसे पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. ट्रंप ने अपने चुनावी कैंपेन में इसे एक बड़ा चुनावी वादा बनाया था. हालांकि यह वाली टैक्स कटौती साल 2028 तक ही रहेगा. इसके कानून बनते अमेरिका की कंपनियों को रिसर्च और डेवलपमेंट पर करने वाले खर्चों में तुरंत कटौती करने की अनुमति मिलेगी.

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...