पुतिन से मीटिंग के बाद ट्रंप ने तुरंत जेलेंस्की को किया फोन, यूक्रेनी राष्ट्रपति जायेंगे अमेरिका
अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई मुलाकात का असर अब देखने को मिल रहा है। ट्रम्प ने अमेरिका पहुंचते ही यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को फ़ोन किया। उन्होंने कि वह रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए तैयार हैं।
बता दे, ट्रंप ने पुतिन से मुलाकात के बाद ज़ेलेंस्की समेत कई यूरोपीय नेताओं से बात की। सभी नेताओं ने युद्ध खत्म करने पर सकारात्मक बताई है। वहीं, ज़ेलेंस्की सोमवार (18 अगस्त) को अमेरिका जा रहे है, जहां वह ट्रंप से इस मुद्दे पर गहन चर्चा करेंगे।
एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को बताया कि रूसी राष्ट्रपति युद्धविराम की बजाय व्यापक शांति समझौते को प्राथमिकता देते हैं। इसके बाद ज़ेलेंस्की ने ट्रंप के प्रस्ताव का समर्थन किया कि अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच त्रिपक्षीय बैठक होनी चाहिए। इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रिश्तों को फिर से सुधारना रहेगा।
बता दे, अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच करीब तीन घंटे तक बंद कमरे में लंबी बातचीत हुई , लेकिन दोनों नेताओं की मुलाकात युद्धविराम पर समझौता सफल नहीं हुआ।