You will be redirected to an external website

मोदी-पुतिन-जिनपिंग को एक साथ देख ट्रंप हुए आग बबूला, कह दी ये बात....

Donald Trump

मोदी-पुतिन-जिनपिंग को एक साथ देख ट्रंप हुए आग बबूला, कह दी ये बात....

अमेरिका का द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद से दोनों देशों के रिश्तो में खटास पैदा होने लगी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत पर बयान बाजी कर रहे है। भारत 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद भी वह रुकने का नाम नहीं ले रहे है। लेकिन इस बार टैरिफ नहीं बल्कि भारत-रूस और चीन को एक साथ देख ट्रंप को मिर्ची लगने लगी है। 

दरअसल, चीन के तियानजिन में हुई SCO समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात से अमेरिका को मिर्ची लगी है। तीनों को एक साथ अमेरिका अपने आप को कमजोर महसूस करने लगा है। ऐसे में ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत के लिए एक लंबा चौड़ा सन्देश लिखा। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर ट्रंप ने लिखा, "बहुत कम लोग यह समझते हैं कि हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं, लेकिन वे हमारे साथ बहुत ज़्यादा व्यापार करते हैं। दूसरे शब्दों में, वे हमें भारी मात्रा में सामान बेचते हैं, जो उनका सबसे बड़ा ग्राहक है, लेकिन हम उन्हें बहुत कम बेचते हैं। अब तक यह पूरी तरह से एकतरफा रिश्ता रहा है, और यह कई दशकों से चला आ रहा है। इसकी वजह यह है कि भारत अब तक हम पर इतने ऊंचे टैरिफ लगाता रहा है, किसी भी देश से ज़्यादा, कि हमारे व्यवसाय भारत में सामान नहीं बेच पा रहे हैं।"

ट्रंप ने कहा, "यह पूरी तरह से एकतरफ़ा आपदा रही है! इसके अलावा, भारत अपना ज़्यादातर तेल और सैन्य उत्पाद रूस से खरीदता है, अमेरिका से बहुत कम। उन्होंने अब अपने टैरिफ को पूरी तरह से कम करने की पेशकश की है, लेकिन अब देर हो रही है। उन्हें ऐसा सालों पहले कर देना चाहिए था। लोगों के विचार करने के लिए बस कुछ सरल तथ्य!!!"

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Donald Trump Read Next

मैं भारत पर टैरिफ नहीं लग...