ट्रंप ने वाशिंगटन में लगाया सार्वजनिक सुरक्षा आपातकाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा वाशिंगटन में सार्वजनिक सुरक्षा आपातकाल की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि वह राजधानी के पुलिस विभाग का नियंत्रण अपने हाथ में लेंगे। वह राजधानी में नेशनल गार्ड के 800 सैनिकों की तैनाती करेंगे ताकि किसी प्रकार की कोई अराजकता ना फैले।
डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह वाशिंगटन में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए यह फैसला लिया है, हालांकि डाटा दर्शाते हैं कि 2024 में हिंसक अपराध 30 वर्षों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “आप नहीं चाहेंगे कि लूटपाट हो, बलात्कार हो, गोली मार दी जाए या हत्या कर दी जाए।”
ट्रंप ने दावा किया कि राजधानी पर “हिंसक गिरोहों, खूनी अपराधियों, नशे के आदी लोगों और बेघर व्यक्तियों” का कब्ज़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है।" ऐसे में सार्वजनिक सुरक्षा आपातकाल लगाना जरुरी हो गया है। यह राजधानी की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए फैसला लिया गया।
source: BBC hindi