You will be redirected to an external website

Trump-Zelensky Meeting: ट्रंप ने कहा -बाइडेन रूस-यूक्रेन युद्ध के जिम्मेदार, जेलेंस्की त्रिपक्षीय वार्ता के लिए तैयार

Russia-Ukraine War

Trump-Zelensky Meeting: ट्रंप ने कहा -बाइडेन रूस-यूक्रेन युद्ध के जिम्मेदार, जेलेंस्की त्रिपक्षीय वार्ता के लिए तैयार

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस मुलाकात में ट्रंप ने यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करने की बात कही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा वह तेजी से शांति समझौते की तरफ जा रहे है। 

बाइडेन युद्ध के जिम्मेदार : ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगा था कि इसे ख़त्म करना आसान होगा। उन्होंने आगे कहा, युद्ध यूक्रेन के लिए भारी मुश्किलें पैदा कर रहा है। यह मेरा युद्ध नहीं है, यह जो बाइडेन का युद्ध है। इस घटना में उनका बहुत बड़ा हाथ है और हम इसे खत्म करना चाहते हैं।

मैंने 6 युद्ध खत्म किये : ट्रंप

बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा,  'रूस-यूक्रेन युद्ध अब ख़त्म होने के कगार पर है। लेकिन यह कब होगा, मैं बता नहीं सकता। जेलेंस्की और पुतिन भी इसे ख़त्म करना चाहते हैं। अब पूरी दुनिया इससे थक चुकी है। मैंने 6 युद्ध ख़त्म किए हैं। मुझे लगा था कि शायद यह सबसे आसान होगा लेकिन ऐसा नहीं है, यह एक कठिन युद्ध है।'

उन्होंने कहा , भारत-पाकिस्तान समेत हमने कई युद्ध रुकवाए हैं। आप इनमें से कुछ युद्धों पर नज़र डालें, आप अफ्रीका जाकर देखें। रवांडा और कांगो - यह 31 सालों से चल रहा है। हमने ऐसे कुल 6 युद्ध खत्म किए हैं। हमने ईरान की भविष्य की परमाणु क्षमता को पूरी तरह से नष्ट कर दिया... मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस युद्ध को ख़त्म कर देंगे।'

बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन को फोन करेंगे। साथ ही कहा कि उनसे वह त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित करने का आग्रह करुंगा। जेलेंस्की भी इसके लिए तैयार है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...