Trump-Zelensky Meeting: जेलेंस्की अपनी शर्तों पर नहीं झुकेंगे, ट्रंप को निकालना होगा दूसरा रास्ता
वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की के बीच मुलाकात होने जा रही है। बता दे, मुलाकात से पहले जेलेंस्की ने साफ़ किया है कि यूक्रेन अपनी अखंडता और संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा। वह अपनी शर्तो पर युद्ध रोकने के लिए तैयार है।
अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई मुलाकात के जेलेंस्की का यह बयान सामने आया है। उन्होंने कि ये एक ऐतिहासिक निर्णय है, जिसमे अमेरिका यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी में भाग लेने को तैयार है। हम हवा और समुंद्री दोनों तरह की सुरक्षा चाहते है। जेलेंस्की ने कहा रूस के साथ बातचीत वर्तंमान मोर्चे की रेखा से शुरू होना चाहिए।
वहीं जेलेंस्की के साथ बैठक से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि यूक्रेन न तो क्रीमिया को रूस से वापस ले सकता है और न ही निकट भविष्य में नाटो की सदस्यता हासिल कर सकता है। ट्रंप का यह बयान 18 अगस्त को वॉशिंगटन दौरे से ठीक पहले आया है, जहां वाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की रूस-यूक्रेन युद्ध और शांति वार्ता पर चर्चा करने वाले हैं।