ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ .... शहबाज शरीफ ने कहा - मैं सैल्यूट करता हूं
गाजा में हमास ने सोमवार को तय कार्यक्रम के मुताबिक 20 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया। मिस्र में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन 2025 कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत 20 देशों के शीर्ष नेता शामिल हुए।
मोदी शानदार इंसान : ट्रंप
इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मौजूदगी में ट्रंप ने विश्वास जताया कि भारत और पाकिस्तान बहुत अच्छे तरीके से साथ रह सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, भारत एक महान देश है जहां शीर्ष पर मेरे एक बहुत अच्छा दोस्त है।
मिस्र में शर्म अल-शेख में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में ट्रंप के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शानदार और दूरदर्शी नेतृत्व की जितनी तारीफ की जाए, कम है। मैं शांति की दिशा में किए गए शानदार काम लिए आपको सैल्यूट पेश करता हूं। मुझे लगता है कि इस समय दुनिया को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत है।'
ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए था
शहबाज शरीफ यही नहीं रुके और उन्होंने कहा कि ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हमने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया, क्योंकि उन्होंने पहले भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद गंभीर होते युद्ध को रोकने के लिए असाधारण प्रयास किए, जो परमाणु के इस्तेमाल तक जा सकता था। ट्रंप इस इस सम्मान के लिए सबसे सच्चे उम्मीदवार हैं।