तुर्की और पाकिस्तान ने दिल्ली बम धमाके पर दी शर्मनाक प्रतिक्रिया...नहीं बताया आतंकी हमला
दिल्ली बम धमाकों पर पाकिस्तान और उसके दोस्त तुर्की ने प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने इसे बम धमाका नहीं बल्कि को गैस सिलेंडर ब्लास्ट दिया और भारत पर कई इल्जाम जड़ दिए हैं। वहीं उसके दोस्त तुर्की ने बम शब्द का जिक्र तक नहीं किया है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बयान में कहा दिल्ली में गैस सिलेंडर विस्फोट हुआ है, पर आज वे इसे विदेशी साजिश कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत इस घटना को विदेशी साजिश बताकर राजनीतिक फायदा उठाना चाहता है। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर भारत कल पाकिस्तान पर आरोप लगा दे। अगर भारत हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई करता है तो हम जवाब देंगे।
वहीं तुर्की के विदेश मंत्रालय ने ‘भारत में हमला’ शीर्षक के साथ बयान जारी किया। इसमें कहा गया, “हम मृतकों के परिवारों और भारत की जनता के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। तुर्की आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ अपने सैद्धांतिक रुख और इस वैश्विक खतरे के विरुद्ध सहयोग के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराता है। हैरानी की बात तो ये है कि तुर्की ने बयान में कहीं पर भी इसे आतंकवादी हमला नहीं बताया।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, "हम इस घटना से स्तब्ध हैं।" इसके अलावा लिन ने विस्फोट में मृत लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द ठीक की कामना की। उन्होंने ये भी बताया कि इस ब्लास्ट में किसी चीनी नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
आपको बता दे, दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम को हुए कार धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस हमले में जांच एजेंसियों को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हाथ होने के सबूत मिलते दिख रहे हैं।