You will be redirected to an external website

तुर्की को आया गुस्सा! इजरायल के PM के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट...

Benjamin Netanyahu

तुर्की को आया गुस्सा! इजरायल के PM के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट...

तुर्किये ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कथित तौर पर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। तुर्की ने आदेश नरसंहार के लिए जारी किया है। वहीं इजराइल ने इसे 'पब्लिसिटी स्टंट' कहकर खारिज किया है, जबकि हमास ने तुर्की के इस कदम का स्वागत किया है। 

इस्तांबुल अभियोजक कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गिरफ्तारी वारंट में सूचीबद्ध 37 संदिग्धों में इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर और सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर शामिल हैं।  

तुर्किये ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में इजरायल पर नरसंहार का आरोप लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के मामले में भी अपना समर्थन दिया था। बता दें कि अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा पर इजरायल के हमलों में करीब 68,875 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 170,679 घायल हुए हैं। इजरायली में गाज़ा पूरी तरह मलबे में तबदील हो चुका है। लेकिन इजरायल अब भी गाजा पर हमले कर रहा है। 

तुर्की की तरफ से गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद अब इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार का बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स (X) पर कहा, इजराइल तानाशाह [राष्ट्रपति रेसेप तैयप] एर्दोआन के इस नए पब्लिसिटी स्टंट को सख्ती से खारिज करता है। 

उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, एर्दोआन के तुर्की में न्यायपालिका अब सिर्फ एक ऐसा औजार बन चुकी है, जिसका इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को चुप कराने और पत्रकारों, जजों और मेयरों को हिरासत में लेने के लिए किया जाता है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में इस्तांबुल के मेयर एकरेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी का हवाला भी दिया। 

दूसरी तरफ हमास ने तुर्की के इस आदेश का स्वागत किया है। हमास ने इस कदम का यह कहते हुए स्वागत किया कि ये गिरफ्तारी वारंट तुर्की की जनता और उसके नेतृत्व की महान मानवीय भावना और उनके उच्च सिद्धांतों की पुष्टि करते हैं। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...