Ukraine Politics: अचानक राष्ट्रपति ने लिया फैसला, रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन की नई पीएम यूलिया
यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमीहाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने उनकी जगह यूलिया स्विरीडेन्को को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है। नया पीएम चुनने के लिए देश की संसद में मतदान कराया जाएगा। इसके अलावा अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत को भी बदलने की संभावना है। इन फैसलों को यूक्रेन सरकार की तरफ से किए जाने वाले बड़े बदलावों की शुरुआत माना जा रहा है।
यूलिया को सरकार का नेतृत्व करने का प्रस्ताव दिया है। इस बीच, जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की और यूक्रेन का समर्थन करने के लिए उनका आभार जताया। 39 वर्षीय यूलिया अर्थशास्त्री हैं और 2021 से प्रथम उप प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने हाल ही में अमेरिका के साथ खनिज समझौते में अहम भूमिका निभाई थी। जबकि डेनिस मार्च 2020 से प्रधानमंत्री हैं।
जेलेंस्की यह फेरबदल ऐसे समय कर रहे हैं, जब रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सोमवार को एक्स पर लिखा, ''हमने यूक्रेन की आर्थिक क्षमता को बढ़ाने, यूक्रेनियों के लिए समर्थन कार्यक्रमों का विस्तार करने और घरेलू हथियार उत्पादन को बढ़ाने के लिए ठोस उपायों पर चर्चा की। इस प्रयास में हम सरकार में बदलाव कर रहे हैं।''