You will be redirected to an external website

अमेरिका में UPS कार्गो फ्लाइट क्रैश, 7 लोगों की मौत

US louisville international airport

अमेरिका में UPS कार्गो फ्लाइट क्रैश, 7 लोगों की मौत

अमेरिका के केंटकी राज्य के लुईसविले शहर में मंगलवार शाम UPS कंपनी का एक कार्गो विमान 2976 उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। 

अधिकारियों ने बताया कि लुइसविले मुहम्मद अली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान करने के बाद यूपीएस की फ्लाइट 2976 मैकडॉनेल डगलस एमडी-11 एफ प्रस्थान के कुछ ही देर बाद स्थानीय समयानुसार 4 नवम्बर को शाम लगभग 5.15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान लुइसविले से होनोलूलू जा रहा था, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। 

इस हादसे के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। जिसमें विमान के बाएं पंख में आग की लपटें और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। जिसके बाद विमान ने उड़ने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी ऊंचाई पर जाकर तेज धमाके के साथ जमीन पर गिर पड़ा और आग के गोले में बदल गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विमान में लगभग 38,000 लीटर फ्यूल था, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है। 

जानकारी में बता दे, लुईसविले मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट UPS का सबसे बड़ा संचालन केंद्र है. यहां कंपनी का प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब “वर्ल्डपोर्ट” स्थित है, जो करीब 50 लाख वर्ग फीट में फैला है। इस केंद्र में हर दिन करीब 12,000 कर्मचारी लगभग 20 लाख पार्सल की प्रोसेसिंग करते हैं। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...