You will be redirected to an external website

चीन के आगे झुका अमेरिका ! नहीं होगा बंद टिकटॉक, व्यापार वार्ता के बाद ट्रंप ने दिए संकेत

Tiktok ban in America

चीन के आगे झुका अमेरिका ! नहीं होगा बंद टिकटॉक, व्यापार वार्ता के बाद ट्रंप ने दिए संकेत

टैरिफ वॉर में ब्राज़ील, भारत के बाद चीन देश भी शामिल है। लेकिन पिछले सप्ताह राष्ट्रपति पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग को चीन के तियानजिन में हुई SCO समिट में एक साथ देख अमेरिकी  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसीने छूट गए। इसके बाद उन्हें भारत के साथ खराब हो गए रिश्ते याद आये और मोदी को अच्छा दोस्त बताया। अब ट्रंप भारत के बाद चीन के साथ नरम व्यवहार दिखा रहे है। 

डोनाल्ड ट्रम्प ने टिकटॉक विवाद को सुलझाने के लिए एक विशेष कंपनी के साथ समझौते की घोषणा की है। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ पर लिखा कि एक निश्चित कंपनी पर समझौता हुआ है, जिसे अमेरिकी युवा बचाना चाहते हैं। उन्होंने अमेरिका यूरोपीय संघ और चीन के बीच व्यापार बैठक की प्रशंसा करते हुए इसे सफल बताया।

बता दे, अमेरिका में करीब 11 से 17 करोड़ यूजर्स चीन की टिकटॉक ऐप का इस्तेमाल करती है। टिकटॉक ऐप को अमेरिका ने जनवरी 19, 2025 कानूनी रूप से प्रतिबंध लगा दिया था, मगर ऐप का संचालन अमेरिका में जारी है। लेकिन इसपर यूजर का डेटा चीनी सरकार के पास भेजने का आरोप लंबे समय से लगते हुए आ रहा है। अमेरिका का कहना है कि उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा इसकी वजह से खतरे में पड़ सकती है, इसलिए वह एक विशेष कंपनी के साथ मिलकर अमेरिकी युवा बचाना चाहते हैं।

अमेरिकी सरकार के बीच बाइटडांस की अमेरिकी हिस्सेदारी बेचने को लेकर एक समझौते की बात सामने आई है। अब देखना होगा कि क्या यह समझौता अमरीका में टिकटॉक ऐप लगे बैन को हटा पायेगा। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...