अमेरिका ने इजराइल पर लगाया 15 फीसदी टैरिफ, पाकिस्तान पर....
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों सभी देशों पर लगाए जा रहे टैरिफ के चलते दुनियाभर में चर्चा में है। भारत को अपना खास दोस्त कहने वाला अमेरिका ने अब इजराइल को भी बड़ा झटका दिया है। जी हाँ, अमेरिका ने भारत के दोस्त इजराइल पर 15 फीसदी टैरिफ लगाया है। खास बात यह है कि इजरायल ने अमेरिका से आयात होने वाले उत्पादों पर कोई टैरिफ नहीं लगाया है।
आपको जानकारी में बता दे, अप्रैल महीने में ट्रंप ने इजरायल पर 17 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, अब इसे घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है।
अमेरिका-इजरायल के बीच 9.4 अरब डॉलर का व्यापार घाटा
व्हाइट हाउस का कहना है कि ट्रंप सरकार व्यापार घाटे को देखते हुए देशों पर टैरिफ लगाया है। बता दे, अमेरिका और इजरायल के बीच व्यापार घाटा करीब 9.4 अरब डॉलर का है, इसलिए उस पर टैरिफ 15 प्रतिशत लगा है।
पाकिस्तान पर 19% टैरिफ
अमेरिका का खास देश बनता जा रहा पाकिस्तान पर 19% फीसदी टैरिफ लगाया गया है। बता दे भारत समेत 92 देशो पर अमेरिका ने टैरिफ लगाया। कई देश अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ से खुश नहीं है।