डोनाल्ड ट्रंप जापान पर हुए मेहरबान, 25 से घटाकर 15 फीसदी किया टैरिफ
भारत, ब्राजील और चीन जैसे देशों पर अमेरिका बढ़ाकर टैरिफ लगा रहा है, दूसरी तरफ जापान पर मेहरबान भी हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ 25 से घटाकर 15 फीसदी कर दिया है। ट्रंप ने अमेरिका-जापान व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत जापानी आयात पर मात्र 15 फीसदी टैरिफ लगेगा।
इस समझौते के तहत जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा और वहां कृषि, रक्षा और एयरक्राफ्ट उत्पाद आदि खरीदेगा। इससे अमेरिकी निर्यात बढ़ेगा और रोजगार के अवसर बनेंगे।
बता दें कि शुरुआती दौर में अमेरिका ने जापान और साउथ कोरिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच में व्यापार समझौते पर बातचीत जारी थी और लंबी बातचीत के बाद अब आखिरकार ट्रंप प्रशासन ने 15 फीसदी बेसालाइन टैरिफ जापान पर लगाने की मुहर लगाई है।
अब जापान यूएस-मेड कमर्शियल एयरक्राफ्ट, डिफेंस इक्विपमेंट और चावल, मक्का, सोयाबीन, उर्वरक और बायोएथेनॉल सहित अरबों डॉलर मूल्य के कृषि उत्पाद खरीदने के लिए भी प्रतिबद्ध है। टोक्यो न्यूनतम पहुंच योजना के तहत अपने चावल आयात में 75 फीसदी की बढ़ोतरी करने पर सहमत हुआ है, जिससे जापान को अमेरिकी कृषि निर्यात करीब 8 अरब डॉलर प्रति वर्ष हो जाएगा।