अमेरिका : शूटर ने गन पर लिखा था - 'kill Trump now, NUKE INDIA'
अमेरिका के मिनियापोलिस में हुई गोलीबारी की घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया। बुधवार, 27 अगस्त को शहर के एनानुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में एक शूटर ने स्कूली बच्चों पर गोलियां बरसा दी। इस गोलीबारी में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए।
पुलिस ने शूटर की पहचान 23 साल के ट्रांसजेंडर रॉबिन वेस्टमैन के रूप में की है। उसके पास से एक राइफल, एक बन्दूक और एक पिस्तौल बरामद हुई है। शूटर ने एनाउंसमेंट कैथोलिक स्कूल के चर्च में दर्जनों राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद शूटर ने खुद को गोली मार ली।
बता दे, हमलावर के हथियारों पर "डोनाल्ड ट्रंप को मार डालो (Kill Donald Trump)", "ट्रंप को अभी मारो (kill Trump now)", "इजरायल को गिरना होगा (Israel must fall)", और "इजरायल को जला दो (Burn Israel)" लिखा हुआ था। उसकी यूट्यूब वीडियो में ये सारी बातें सामने आईं, लेकिन अब हटा दिया गया है।
रिकॉर्ड से पता चला कि वेस्टमैन का पहले नाम रॉबर्ट था। वेस्टमैन ने साल 2020 में अपना नाम रॉबर्ट से बदलकर रॉबिन रख लिया था, क्योंकि वह खुद को महिला मानता था।