ट्रंप के डिनर में पहुंचे टीम कुक, बिल गेट्स, जुकरबर्ग और सुंदर पिचाई समेत नामी CEO's
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दुनिया के दिग्गज टेक्नोलॉजी लीडर्स के साथ डिनर पार्टी की। डिनर में एप्पल टीम कुक, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, अरविंद कृष्णा, कैमरन विल्सन और सुंदर पिचाई समेत नामी CEO’s शामिल हुए। लेकिन खास बात ये रही कि एलन मस्क यहां नजर नहीं आये।
डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी CEO’s से कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था, जब इतने सारे बुद्धिजीवी एकसाथ मिले हों। उन्होंने इस टीम को 'हाई IQ ग्रुप' कहकर संबोधित किया।
‘हाई IQ ग्रुप’ की टेबल पर भारत के पांच सीईओ
एक तरफ ट्रंप भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगातार अपना गुस्सा निकाला वहीं दूसरी तरफ उनकी इस डिनर पार्टी में भारतीय मूल के पांच सीईओ नजर आये आये। इसमें सुंदर पिचाई (गूगल) सत्या नडेला (माइक्रोसॉफ्ट) संजय मेहता (माइक्रोन टेक्नोलॉजी) विवेक रणदिवे (टिब्को सॉफ्टवेयर) और श्याम शंकर (पेलंटियर) मौजूद रहे।
ट्रम्प ने CEO’s से पूछा कितना निवेश कर रहे हो
ट्रंप की इस डिनर पार्टी का मकसद यह जानना था कि वे देश में कितन निवेश कर रहे है। मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वह करीब 600 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश कर रहे हैं। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी 600 अरब अमेरिकी डॉलर निवेश करने की बात कही, वहीं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने 250 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश का अनुमान दिया। सत्य नडेला ने कहा कि निवेश 80 अरब डॉलर प्रति वर्ष के करीब है। इसके बाद ट्रंप ने कहा, ‘अच्छा है, काफी अच्छा।’