जेलेंस्की ने नहीं पढ़ा ट्रंप का यूक्रेन शांति प्रस्ताव, अमेरिका ने लगाई लताड़
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन शांति प्रस्ताव के तहत दोनों देशों के बीच जंग खत्म करने की कोशिश कर रहे है। लेकिन खबरों के अनुसार, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अभी तक ट्रंप का शांति प्रस्ताव पढ़ा भी नहीं है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे ट्रंप जूनियर ने संकेत दिए है कि संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन के लिए अपना समर्थन समाप्त कर सकता है।
रविवार को वॉशिंगटन डीसी में केनेडी सेंटर के रेड कार्पेट पर मीडिया ने ट्रंप से यूक्रेन शांति वार्ता को लेकर सवाल किया। इस पर ट्रंप ने कहा, 'मैं निराश हूं क्योंकि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अभी तक शांति प्रस्ताव पढ़ा भी नहीं है।' अमेरिकी राष्ट्रपति के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा है कि उनके पिता यूक्रेन शांति वार्ता से पीछे हट सकते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि यूक्रेन रूस की तुलना में ज्यादा भ्रष्ट देश है। साथ ही उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को भी बहुत अच्छा प्रचारक बताया।
उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को एक देवता जैसा दर्जा दे दिया गया है, जबकि उनके शासन में लंबे समय से भ्रष्टाचार और अनियमितताएं रही हैं। अक्सर इन्हें नजरअंदाज कर दिया गया और दोनों देशो के बीच जंग खत्म करने में आगे आये।
स्काई न्यूज की पत्रकार याल्दा हकीम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने दोहा फोरम में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से बात की, जिन्होंने चेतावनी दी कि उनके पिता यूक्रेन शांति प्रक्रिया से हट सकते हैं। ट्रंप जूनियर ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को ‘त्यागेगा नहीं’, लेकिन यह मुद्दा अमेरिकियों के लिए प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अब चेकबुक लेकर खड़ा रहने वाला मूर्ख” नहीं बनेगा।