ट्रंप हुए पाकिस्तान पर मेहरबान, देने जा रहे AMRAAM मिसाइल
पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान लगातार अमेरिका की तारीफ करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा। जिसका फल अब अमेरिका उसे देने जा रहा है। अमेरिका जल्द ही पाकिस्तान को AIM-120 एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (AMRAAM) पाकिस्तान को देने वाला है।
वॉशिंगटन की ओर जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पाकिस्तान को साल 2030 तक AIM-120D-3 उन्नत मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देगा। यह आपूर्ति वैश्विक स्तर पर अमेरिकी सहयोगियों और साझेदारों को हथियारों की बिक्री की एक व्यापक सूची का हिस्सा है। पाकिस्तान के अलावा भी कई सहयोयगी देशों को अमेरिका ये मिसाइलें देगा।
AMRAAM मिसाइल की ताकत
AIM-120 एक एयर-टू-एयर मिसाइल है, जो दुश्मन के विमान को लंबी दूरी से निशाना बनाने में सक्षम है। यह मिसाइल F-16 फाल्कन फाइटर जेट्स पर लगाई जाती है। रक्षा विश्लेषकों का कहना है कि यह मिसाइल पाकिस्तान के मौजूदा F-16 बेड़े की ऑपरेशनल सीमा और सटीकता को बढ़ाएगी। अभी पाकिस्तानी एयरफोर्स के पास इसका C5 वर्जन है, जबकि नया सौदा C8 और D3 वर्जन के उत्पादन के लिए है, जो अधिक रेंज और सटीकता वाले हैं। AIM-120D-3 मिसाइलें AMRAAM फैमिली का लेटेस्ट और हाई टेक संस्करण है।