You will be redirected to an external website

नेपाल की जल्द प्रधानमंत्री पद संभालेगी सुशीला कार्की, भारत से रहा खास नाता

Sushila Karki

नेपाल की जल्द प्रधानमंत्री पद संभालेगी सुशीला कार्की, भारत से रहा खास नाता

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के पद इस्तीफा देने के बाद भी Gen-Z प्रदर्शनकारियों का हिंसक रूप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। लेकिन जल्द ही नेपाल को नया प्रधानमंत्री मिलने वाला है। बुधवार को हजारों Gen-Z प्रदर्शनकारियों और उनके नेताओं ने ऑनलाइन मंचों पर चर्चा की और नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को सबसे ज्यादा वोट मिले। अब जल्द ही सुशीला प्रधानमंत्री पद को संभाल सकती है। 

भारत से खास नाता

सुशीला कार्की जन्म 7 जून 1952, विराटनगर, नेपाल में हुआ है। वह एक नेपाली न्यायविद हैं। वह नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं और इस पद पर आसीन होने वाली एकमात्र महिला हैं। कार्की ने 1972 में महेंद्र मोरंग परिसर, विराटनगर से कला स्नातक (बीए) की डिग्री पूरी की थी। इसके बाद वह काशी आ गई थीं और यहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू ) में राजनीति विज्ञान से स्नातकोत्तर में प्रवेश लिया। 1975 में डिग्री पूरी करने के बाद वह वापस नेपाल लौट गईंं और फिर वहां नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की उपाधि 1978 में प्राप्त की।

बालेंद्र शाह ने दिया समर्थन

बालेंद्र शाह ने अपनी एक पोस्ट में लिखा, "प्रिय Gen-Z और सभी नेपालियों से मेरा अनुरोध है कि देश इस समय अभूतपूर्व स्थिति से गुजर रहा है। आप अब एक सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। कृपया इस समय घबराएं नहीं; धैर्य रखें। अब देश को एक अंतरिम सरकार मिलने वाली है, जो देश में नए चुनाव कराएगी। इस अंतरिम सरकार का काम चुनाव कराना और देश को एक नया जनादेश देना है।"

शाह ने आगे लिखा, "मैं पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को इस अंतरिम/चुनावी सरकार का नेतृत्व सौंपने के आपके प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन करता हूं। मैं आपकी समझ, बुद्धिमत्ता और एकता का तहे दिल से सम्मान करता हूं। इससे पता चलता है कि आप कितने परिपक्व हैं।"

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Nepal Gen Z Protest Read Next

Nepal Gen Z Protest: नेपाल की जेल से 1500...