वेनेजुएला पर कभी हमला कर सकते है ट्रंप, एयरस्पेस किया लॉक
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच चल रहे तनाव में कभी भी नया मोड़ आ सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला और उसके आसपास के एयरस्पेस को बंद करने की घोषणा कर दी है। ट्रंप की इस घोषणा के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकालस मादुरो की परेशानी बढ़ गई।
इस घोषणा के बाद ट्रंप का ऑर्डर मिलते ही अमेरिका के फाइटर प्लेन टेक-ऑफ कर जाएंगे, यानी युद्ध का एक नया फ्रंट कभी भी खुल सकता है। लेकिन अभी हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ट्रंप ने यह चेतावनी खास तौर पर ड्रग डीलरों, एयरलाइंस और पायलटों को संबोधित करते हुए जारी की है, जिससे साफ है कि मादुरो शासन पर ट्रंप सरकार का दबाव अब पहले से और बढ़ गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को Truth Social पर पोस्ट करते हुए वेनेजुएला को लेकर अत्यंत सख्त चेतावनी जारी करते हुए लिखा कि सभी एयरलाइन, पायलट, ड्रग तस्कर और मानव तस्कर वेनेजुएला के ऊपर और उसके आसपास के संपूर्ण एयरस्पेस को पूरी तरह बंद समझें। बात दें कि अमेरिकी प्रशासन पहले ही संकेत दे चुका है कि निकोलेस मादुरो सरकार को हटाने का विकल्प अब खुले तौर पर विचाराधीन है। पहले ही अमेरिका मादुरो सरकार को अवैध शासन घोषित कर चुका है।