You will be redirected to an external website

भारत पर टैरिफ लगाकर बिल्कुल सही किया : जेलेंस्की

volodymyr zelensky

भारत पर टैरिफ लगाकर बिल्कुल सही किया : जेलेंस्की

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ की वजह से रिश्तें खराब होने की खबरे लगातार सामने आ रही है। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कह चुके है कि भारत हमारा अच्छा दोस्त है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शानदार इंसान है। ट्रम्प के PM मोदी ने भी ट्वीट कर भारत-अमरीका को लेकर कहा था कि हमारे रिश्तों के बारे में उनके सकारात्मक विचारों की सराहना करता हूं।

लेकिन अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने चौंकाने वाला बयान दिया है। जेलेंस्की ने भारत पर लगे 50 फीसदी टैरिफ को सही ठहराया है। ABC News को दिए इंटरव्यू में जहाँ सवाल पूछा गया कि क्या मोदी, सी जिनपिंग, और पुतिन जैसे नेताओं के एक मंच पर दिखने की वजह यह टैरिफ हमला (backfire) हो गया। इसके जवाब में जेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय सही और न्यायोचित है। रूस से सौदा करने वाले देशों पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही है।

युक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को "सही फैसला" बताया। उनका मानना है कि उन देशों पर आर्थिक प्रतिबंध जरूरी हैं जो रूस को सहायता प्रदान करते हैं। जेलेंस्की का तर्क है कि जो देश रूस के साथ व्यापार (खासकर ऊर्जा क्षेत्र में) कर रहे हैं, उन्हें आर्थिक दबाव का सामना करना चाहिए क्योंकि इससे रूस को मदद मिलती है और युद्ध की स्थिति बनी रहती है। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि रूस द्वारा तेल और गैस का व्यापार उसके लिए हथियार है। यही शक्ति उसे बनाए रखती है। इसे छीनना आवश्यक है।

जानकारी में बता दे, प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में एससीओ समिट के लिए चीन दौरे पर गए थे। उन्होंने इस दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी सम्मलेन में शामिल  होने पहंचे थे। मोदी ने जिनपिंग के साथ पुतिन से भी मुलाकात की। इन तीनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद अमेरिका जैसे देशों में हलचल मच गई। माना जा रहा है कि ये तीनों देश साथ आए तो नई ग्लोबल पॉवर उभरकर सामने आएगी। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...

Red Sea Read Next

लाल सागर में केबल कटने से...