You will be redirected to an external website

इजरायली हमले में हूती विद्रोहियों के चीफ की मौत, समूह ने दी चेतावनी

muhammad-abd-al karim-al-ghamari

इजरायली हमले में हूती विद्रोहियों के चीफ की मौत, समूह ने दी चेतावनी

यमन के हूती विद्रोहियों ने अपने चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद अब्द अल-करीम अल-घमारी की मौत की पुष्टि की है। हूती संगठन ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि 'मुहम्मद अब्द अल-करीम अल-गमारी' अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए। हालांकि हूतियों ने सीधे तौर पर इजरायल को जिम्मेदार नहीं ठहराया, लेकिन बयान में कहा गया कि ‘इजरायल को उसके अपराधों की सजा जरूर मिलेगी।’

समूह ने एक बयान में चेतावनी दी है कि इजरायल को उसके अपराधों की कड़ी सजा दी जाएगी। हूती समूह के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'अल-गमारी की शहादत से हमारा मनोबल नहीं टूटेगा, बल्कि यह हमारे प्रतिरोध को और मजबूत करेगी। इजरायल के साथ हमारा संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है और हम हर हाल में अपने लोगों की रक्षा करेंगे।'

बता दे, यमन की राजधानी सना पर हवाई हमलों में अल-गमारी सहित हूतियों के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया था। इसमें यमन की हूती सरकार के प्रधानमंत्री और कई दूसरे सीनियर मंत्री मारे गए। इसी हमले में कथित तौर पर अल-घमारी को गंभीर चोटें लगी थीं, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने हूती विद्रोहियों के सेना प्रमुख घमारी की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इसकी मौत हमले में लगी चोटों के कारण हुई। काट्ज ने 28 अगस्त को इजरायली आर्मी के सना पर किए गए हमलों का हवाला देते हुए यह बात कही। इस हमले में हूती विद्रोही समूह के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की भी मौत हो गई थी।

AUTHOR :Rahul Jangid

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंदर अमेरिका कर रहा है ईरान की मदद, सच आया सामने Read Previous

Israel Iran conflict: क्या अंदर ही अंद...