You will be redirected to an external website

बस एक चुटकी पानी में डालकर पी ले दूर हो जाएंगी आपकी हर परेशानियां

Just put a pinch in water and drink it, all your problems will go away

asafoetida to a glass of lukewarm water and drink it, it will prove effective in keeping your digestive system healthy.

रसोई में मौजूद मसाले न सिर्फ आपकी जुबान का स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि ये आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। भारतीय मसालों में कई औषधीय गुण भी होते हैं, जो आपकी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में सक्षम हैं। इन्हीं मसालों में से एक है हींग। जी हां, अगर आप एक गिलास गुनगुने पानी में एक चुटकी हींग डालकर पीते हैं, तो यह आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में कारगर साबित होगा। हींग में कार्बोहाइड्रेट और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं जो आपको कई बीमारियों से दूर रख सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इससे आपको और क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

अगर आप अपने पाचन तंत्र के खराब होने से परेशान हैं, तो यह उपाय आपके लिए कारगर साबित होगा। एक गिलास पानी में एक चुटकी हींग डालकर पीएं। दरअसल हींग का पानी पाचन उत्तेजक को बढ़ाता है, जिससे पाचन क्रिया तेज होती है।

अगर आप गैस, कब्ज, एसिडिटी, अपच जैसी समस्याओं से पीड़ित हैं, तो हींग का पानी आपके लिए भी फायदेमंद रहेगा। इतना ही नहीं, इसका सेवन करने से शरीर से हानिकारक विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। जो आपके पाचन के लिए अच्छा होता है।

अगर आप अपने बढ़े हुए वजन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो डाइट में एक गिलास हींग का पानी शामिल करें। यह मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है और वजन घटाने में मदद करता है।

हींग में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो रक्त के थक्के बनने से रोकते हैं। इसके साथ ही यह रक्त प्रवाह को बेहतर बनाने में भी कारगर है। इस कारण हाई बीपी के मरीजों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

अगर आपके घर में छोटे बच्चे है तो अगर उनके पेट में दर्द है तो आप हींग को पानी में घोल कर बच्चे के पेट में मालिश लड़ेंगे तो उससे बच्चे को आराम मिलता है। 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Keep the root of this plant in the safe of your house, then see how your life changes Read Previous

Vastu tips: अपने घर की तिजोरी मे ...

Skin Care: Face pack that shows results in just one day, apply it today and see the effect Read Next

Skin Care:सिर्फ एक दिन में असर ...