सावन में डिफरेंट और ट्रेंडिंग दिखने के लिए इन अभिनेत्रियों से लें हरे सूट के आइडियाज़..
सावन का महीना महिलाओं के लिए स्टाइल और परंपरा को एक साथ बनाए रखने का एक खूबसूरत मौका भी लेकर आता है। कहा जाता है कि भगवान शिव को हरा रंग बहुत पसंद है, इसलिए महिलाएं सावन में हरे कपड़े पहनना शुभ मानती हैं। ख़ासकर जिन महिलाओं के लिए शादी के बाद यह पहला सावन होता है, वे पारंपरिक कपड़ों के साथ-साथ कुछ नया और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं। ऐसे में अगर आप सोच रही हैं कि हरे रंग का सूट किस डिज़ाइन का बनवाएँ, तो कुछ बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्रियों के आउटफिट्स पर एक नज़र डालना आपके लिए एक अच्छा आइडिया हो सकता है।
अगर आप सावन में कॉलेज या ऑफिस जा रही हैं और मौसम के हिसाब से कैज़ुअल लुक अपनाना चाहती हैं, तो सुरभि ज्योति के इस सूट डिज़ाइन से आइडिया ले सकती हैं। बिना दुपट्टे वाला यह सूट आपको बेहद स्टाइलिश और आरामदायक लुक दे सकता है। इसके लिए हरे रंग की पैंट और कुर्ता कैरी करें। सुरभि ज्योति के इस सूट में ज़्यादा वर्क तो नहीं है, लेकिन कुर्ते के अनोखे कॉलर डिज़ाइन और बैलून स्टाइल स्लीव्स ने इसे एक डिज़ाइनर सूट बना दिया है। गोल्डन बूटीज़ और खूबसूरत इयररिंग्स इस लुक को और भी खूबसूरत बना देंगे।
करिश्मा कपूर का अंगरखा सूट
इस तरह का अंगरखा स्टाइल सूट काफी चलन में है और नवविवाहित महिलाओं पर बहुत अच्छा लगेगा। आप सावन के मौके पर रेशमी कपड़े से बने इस अंगरखा सूट डिज़ाइन को अपना सकती हैं। इसे मैचिंग दुपट्टे और पायजामा या चूड़ीदार के साथ भी पहन सकती हैं।
हिना खान का हैवी सूट
अगर आप सावन के महीने में किसी खास मौके के लिए तैयार हो रही हैं, तो आप थोड़ा हैवी सूट पहन सकती हैं। हैवी ग्रीन सूट के लिए आप हिना खान के आउटफिट से कुछ आइडिया ले सकती हैं। उन्होंने गोल्डन लेस वाला ग्रीन अनारकली पहना है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप इसके साथ अलग रंग का दुपट्टा कैरी करके लुक को और भी प्रभावशाली बना सकती हैं। जैसे हिना खान ने ग्रीन सूट के साथ ब्लू रंग का दुपट्टा कैरी किया है।
अदिति राव हैदरी का शॉर्ट अनारकली सूट
पारंपरिक सूट को स्टाइलिश बनाने के लिए, शॉर्ट फ्रॉक सूट या अनारकली को सलवार या अफ़ग़ान पैंट के साथ मैच करें। अदिति राव हैदरी पारंपरिक परिधानों में बेहद खूबसूरत लगती हैं। आप हरे रंग के शॉर्ट कुर्ते को गुलाबी पटियाला के साथ पहन सकती हैं और मैचिंग या प्रिंटेड दुपट्टा भी इस्तेमाल कर सकती हैं।