You will be redirected to an external website

जाह्नवी कपूर की ये एथनिक आउटफिट है नवरात्री के लिए परफेक्ट 

This ethnic outfit of Jhanvi Kapoor is perfect for Navratri

जाह्नवी कपूर की ये एथनिक आउटफिट है नवरात्री के लिए परफेक्ट 

त्योहारों का मौसम आते ही महिलाएं अपनी वार्डरोब में कुछ खास और खूबसूरत आउटफिट्स तलाशने लगती हैं। खासकर नवरात्री  जैसे अवसर पर हर कोई चाहती है कि उनका लुक ट्रेडिशनल होते हुए भी स्टाइलिश लगे। ऐसे में अगर आप एथनिक आउटफिट आइडिया ढूंढ रही हैं, तो जाह्नवी कपूर का प्रिंटेड एथनिक लुक्स आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

 

 

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक खूबसूरत पर्पल प्रिंटेड लहंगा लुक से सबका ध्यान खींचा। सफेद बेस पर लैवेंडर फ्लोरल प्रिंट वाला यह लहंगा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज़, फ्लेयर्ड स्कर्ट और हल्के लैवेंडर दुपट्टे के साथ उनका यह एथनिक स्टाइल किसी भी फेस्टिवल या खास मौके के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है। लुक को पूरा करने के लिए जाह्नवी ने मिनिमल मेकअप चुना, जिसमें न्यूड टोन लिपस्टिक, हल्का ब्लश और सटल आई मेकअप शामिल था। वहीं उनके खुले वेवी हेयर स्टाइल ने पूरे आउटफिट को और भी ग्रेसफुल और नैचुरल टच दिया।


जाह्नवी कपूर ने फ्लोरल प्रिंटेड नियॉन ग्रीन सूट पहना, जिसमें पिंक और व्हाइट फूलों का डिजाइन था। हरे रंग का यह सूट तीज के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। फुल स्लीव्स और थोड़ा फ्लेयर्ड स्टाइल ने इसे और भी सुंदर बना दिया। उन्होंने हल्का मेकअप किया, पिंक लिपस्टिक लगाई और बाल खुले रखे, जिससे उनका लुक सादा होने के साथ-साथ बेहद प्यारा दिख रहा है।

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

 

 


जाह्नवी कपूर हाल ही में मैजेंटा पिंक प्रिंटेड साड़ी पहना है जिसमें फ्लोरल डिजाइन की डीटेल है। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना, जो साड़ी के साथ एकदम परफेक्ट लग रहा था। उनका मेकअप काफी सिंपल रखा गया था। न्यूड टोन आई मेकअप, हल्की पिंक लिपस्टिक और गालों पर हल्का सा ब्लश। वहीं, खुले वेवी बालों ने उनके पूरे लुक को और भी ज्यादा ग्रेसफुल और खूबसूरत बना दिया।

जाह्नवी कपूर का रेड प्रिंटेड लहंगा लुक वाकई देखने लायक था। लाल रंग के इस खूबसूरत लहंगे पर गोल्डन प्रिंट और बारीक कढ़ाई की गई थी, जो इसे रॉयल और फेस्टिव दोनों फील दे रही थी। मैचिंग ब्लाउज़ और दुपट्टे के साथ उनका यह पारंपरिक अंदाज़ बेहद एलिगेंट लगा। सटल मेकअप में उन्होंने शाइनी आईशैडो, हल्का ब्लश और न्यूड शेड लिपस्टिक चुनी, वहीं खुले घुंघराले बालों ने उनके पूरे लुक को और भी ग्रेसफुल बना दिया।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Keep the root of this plant in the safe of your house, then see how your life changes Read Previous

Vastu tips: अपने घर की तिजोरी मे ...

Vegetable Peels Uses: Amazing uses of vegetable peels Read Next

Vegetable Peels Uses: सब्ज़ियों के छि...