Ganesh Chaturthi 2025: गणपति उत्सव पर लावणी और नौवारी साड़ी को ऐसे करें स्टाइल
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद महीने की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से होगी. वहीं इसका समापन 27 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर होगा. पंचांग को देखते हुए गणेश चतुर्थी का त्योहार 27 अगस्त को शुरू होगा और इसी दिन गणेश जी की स्थापना की जाएगी. गणेश जी की स्थापना का सबसे शुभ समय मध्याह्न होता है, क्योंकि माना जाता है कि इसी समय भगवान गणेश का जन्म हुआ था. 27 अगस्त 2025 को मध्याह्न काल में गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:40 बजे तक रहेगा.
वैसे तो इन दस दिनों में गणपति उत्सव की धूम पूरे देश में देखते बनती है, लेकिन बप्पा के स्वागत का सबसे ज्यादा उत्साह महाराष्ट्र में देखा जाता है। महाराष्ट्र में महिलाएं खूब सज-संवर के गणपति बप्पा का स्वागत करती हैं। इस दौरान वो पारंपरिक नौवारी साड़ी पहनती हैं, जिसका लुक काफी खूबसूरत लगता है।
अगर आप भी इस बार बप्पा के स्वागत में नौवारी साड़ी पहनने का विचार कर रहीं हैं तो नौवारी साड़ी के साथ कमरबंध, नथ, मोती की मालाएँ और गजरे जैसी पारंपरिक ज्वेलरी खास भूमिका निभाती हैं। सही एथनिक आभूषण और हेयरस्टाइल के साथ यह लुक हर त्योहार या शादी में आकर्षण का केंद्र बन जाता है।