Guru purnima: इस बार गुरु पूर्णिमा में बन रहा है जबरदस्त शुभ योग! जल्दी से करें ये सरल उपाय
Guru purnima: इस बार गुरु पूर्णिमा में बन रहा है जबरदस्त शुभ योग! जल्दी से करें ये सरल उपाय
हिंदू संस्कृति में गुरु या शिक्षक को हमेशा भगवान के समान माना गया है। गुरु पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा हमारे गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। गुरु एक संस्कृत शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ है वह जो हमें अज्ञान से मुक्त करता है। आषाढ़ के महीने की पूर्णिमा का दिन हिंदू धर्म में वर्ष के सबसे शुभ दिनों में से एक है। इस साल गुरु पूर्णिमा गुरुवार, 10 जुलाई 2025 के दिन मनाई जाएगी। गुरु पूर्णिमा के दिन को वेद व्यास के जन्मदिन रूप में मनाया जाता है, जिन्हें पुराणों, महाभारत और वेदों जैसे समय के कुछ सबसे महत्वपूर्ण हिंदू ग्रंथों को लिखने का श्रेय दिया जाता है।
इस बार गुरु पूर्णिमा और खास होने वाली है, क्युकि इस दिन इंद्र योग बन रहा है. इंद्र योग सुबह से लेकर रात 9 बजकर 38 के लगभग तक रहेगा. उसके बाद से वैधृति योग बनेगा. साथ ही भद्रा का भी असर रहेगा, लेकिन यह भद्रा पाताल लोक में रहने के कारण इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
गुरु पूर्णिमा 2025 की तिथि और समय
दिनांक: गुरुवार, 10 जुलाई 2025
तिथि का समय:
पूर्णिमा तिथि आरंभ: 10 जुलाई 2025 को 01:36 AM बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त: 11 जुलाई 2025 को 02:06 AM बजे