You will be redirected to an external website

Guru Purnima: गुरु पूर्णिमा का क्या है महत्व और क्यों है ये दिन इतना खास

Guru Purnima: गुरु पूर्णिमा का क्या है महत्व और क्यों है ये दिन इतना खास

गुरु पूर्णिमा के दिन अपने-अपने घरों में सत्‍य नारायण भगवान की कथा करवाने का विशेष महत्‍व माना जाता है।

गुरु पूर्णिमा आषाढ़ मास की पूर्णिमा को कहते हैं और इस साल गुरु पूर्णिमा का पर्व 10 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान विष्‍णु की विधि विधान से पूजा की जाती है। गुरु पूर्णिमा के दिन अपने-अपने घरों में सत्‍य नारायण भगवान की कथा करवाने का विशेष महत्‍व माना जाता है। इस दिन महर्षि वेद व्‍यासजी का जन्‍म भी हुआ था। इसलिए इसे व्‍यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। मान्‍यता है कि इस दिन सत्‍य नारायण भगवान की कथा करने से आपके घर में सुख समृद्धि का वास होता है और घर से हर प्रकार की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। 

इस दिन भगवान विष्‍णु के साथ मां लक्ष्‍मी की पूजा विशेष रूप से की जाती है। साथ ही इस दिन घरों में सत्‍य नारायण भगवान की कथा करने का खास महत्‍व शास्‍त्रों में बताया गया है। इस दिन पवित्र नदी में स्‍नान करने से आपको हर तरह के पाप से मुक्ति मिलती है और महापुण्‍य की प्राप्ति होती है। 

पूर्णिमा तिथि 10 जुलाई को रात 1 बजकर 36 मिनट पर शुरू होगी और यह 11 जुलाई को रात 2 बजकर 06 मिनट पर खत्म होगी। इसलिए गुरु पूर्णिमा 2025, 10 जुलाई को मनाई जाएगी। अगर आप भी अपने घर में पूजा करने की सोच रहे है तो ये मुहर्त बहुत ही खास है। 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

पार्टनर-के-साथ-क्वालिटी-टाइम-स्पेंड-करने-के-लिए-आप-इन-जगहों-पर-घूमने-का-करें-प्लान
Read Previous

पार्टनर के साथ क्वालिटी ...