Hair tips: बालों को लंबा करने के लिए ये ऑयल है बेहद कारगर, आज ही करें ट्राई
बालों को लंबा करने के लिए कई तरीके अपनाए जा सकते हैं जिसमें संतुलित आहार का सेवन करना, बालों की नियमित रूप से सफाई करना, कंडीशनिंग और शैंपू करना, कठोर रसायनों से युक्त उत्पादों का इस्तेमाल कम करना, स्कैल्प की मसाज करना, तनाव कम लेना, सही तेल का इस्तेमाल करना शामिल है। इसके साथ ही रोजाना योग और एक्सरसाइज करने के साथ साथ बालों की अच्छी देखभाल करना भी बालों को लंबा करता है। लेकिन आजकल टूटते बाल हर किसी की परेशानी है और अगर आपके बाल बार बार टूट रहे है या फिर आपके बालों की ग्रोथ नही हो रही है तो आप तुरंत अपने ऑयल को बदले हम आपको बालों की ग्रथ करने के लिए तेल बता रहे है जिसका उपयोग आपको करना चाहिए।
एसेंशियल ऑयल जरुरी है
अगर आफ बालों में एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करे तो आपको फायदा होगा आप अपने बालों को लंबा कर सकते है रोजमेरी तेल जोजोबा ऑयल की कुछ बूंद मिला लें। फिर आप इस तेल को बालों में लगाकर मसाज करे आपको फायदा दिखने लगेगा।
स्कैल्प पर तेल लगाना ना भूले
हफ्ते में बालों में दो से तीन बार रोजमेरी का तेल का इस्तेमाल करे
शैंपू में रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंद मिलाकर हेयर वॉश किया जा सकता है
इसके साथ ही आप कंडीशनर और तेल को मिक्स कर इस्तेमाल कर सकती है।