Hair tips: Is oil or serum good for hair? Know today
दुनिया में कुछ लोगों का मानना है कि बालों में तेल लगाना बहुत ज़रूरी होता है. इससे बाल मज़बूत बनते हैं. झड़ना बंद हो जाते हैं. दूसरी तरफ़ हैं हेयर सीरम के बारे में ऐसा मानना है कि हेयर सीरम ही वो जादुई चीज़ है, जो बालों को मुलायम और हेल्दी बना सकती है. बालों के लिए तेल ज़्यादा फ़ायदेमंद है या सीरम, ये जरुरी है।
हेयर ऑयल और हेयर सीरम दोनों का ही अलग-अलग काम होता है. अगर आपके बाल स्वस्थ हैं. कम टूटते हैं. उनकी जड़ें मज़बूत हैं. बालों या स्कैल्प से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं है. तो आप रोज़ या हफ्ते में एक-दो बार हेयर ऑयल लगा सकते हैं. इससे बालों और स्कैल्प को पोषण मिलता है. आमतौर पर नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल और आमंड ऑयल लगाए जाते हैं. इनमें फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई होता है. जिन्हें स्कैल्प और बालों के लिए अच्छा माना जाता है.
वहीं अगर बालों की जड़ें कमज़ोर हैं. बाल बहुत ज़्यादा टूट रहे हैं. डैंड्रफ है. ड्राई स्कैल्प है. कोई फंगल इंफेक्शन है. तब आपको सीरम इस्तेमाल करना चाहिए. कॉस्मेटिक सीरम नहीं. मेडिकेटेड सीरम. वो सीरम जो डॉक्टर देते हैं. जैसे अगर हेयर लॉस की दिक्कत है. तो डॉक्टर 5 पर्सेंट या 10 पर्सेंट मिनोक्सिडिल वाला सीरम लगाने को कहते हैं. ये बालों की जड़ों को मज़बूत बनाने में मदद करता है. स्कैल्प में खून का बहाव सुधारता है. बालों की ग्रोथ फेज़, यानी जिस दौरान बाल उग रहे होते हैं, उसे लंबा करता है.