Hariyali Teej : कब है हरियाली तीज? जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
सनातन धर्म में कई सारे व्रत पड़ते हैं जो कि महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से करती हैं, इन्हीं में एक हरयाली तीज व्रत है। जो कि शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद ही खास माना जाता है, इस दिन महिलाए दिनभर उपवास रखकर पूजा पाठ करती है मान्यता है कि इस दिन व्रत पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
हरियाली तीज के दिन शादीशुदा महिलाएं सोलह श्रृंगार कर शिव पार्वती की पूजा अर्चना करती है, मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में आने वाली सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं, तो हम आपको हरियाली तीज की तारीख और मुहूर्त की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
हिंदू पंचांग के अनुसार हरियाली तीज सावन माह के दौरान शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाएगी। इस दिन, विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सलामती के लिए व्रत रखती हैं, जबकि कुंवारी कन्याएं इस दिन मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए दिनभर व्रत रखकर पूजा करती हैं।
हरियाली तीज तृतीया तिथि को मनाई जाती है ऐसे में तृतीया तिथि 26 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट से आरंभ हो रही है और यह 27 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। वहीं उदया तिथि के अनुसार हरियाली तीज का व्रत 27 जुलाई को किया जाएगा।
पूजा की सरल विधि
आपको बता दें कि हरियाली तीज से एक दिन पहले महिलाएं सात्विक भोजन करें और हाथों में मेहंदी लगाएं। इसके बाद उपवास वाले दिन, जल्दी उठकर पवित्र नदी में स्नान करें, साथ ही लाल, पीले रंग के वस्त्र धारण करें। अब पूरा सोलह श्रृंगार कर व्रत का संकल्प करें और बाद में शाम को विधि विधान से भगवान की पूजा करें।
सबसे पहले भगवान शिव और माता पार्वती की मिट्टी की मूर्तियां बनाएं। अब एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर प्रतिमा को स्थापित करें। इसके बाद माता पार्वती को सिंदूर चढ़ाएं। इसके बाद शिव को फल, पुष्प और धूप अर्पित करें और हरियाली तीज की व्रत कथा का पाठ करें उसके बाद आरती करें। पू