You will be redirected to an external website

Hartalika Teej: जल्द ही आने वाला है हरतालिका तीज जानिए क्यों है ये त्योहार इतना ख़ास?

Hartalika Teej: Hartalika Teej is coming soon, know why this festival is so special?

Hartalika Teej: जल्द ही आने वाला है हरतालिका तीज जानिए क्यों है ये त्योहार इतना ख़ास?

हरतालिका तीज एक ऐसा त्योहार है जो भक्ति, प्रेम और त्याग की अनोखी मिसाल पेश करता है। यह व्रत खासतौर पर महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख के लिए रखा जाता है। इस दिन महिलाएं सज-धज कर, गीत-संगीत के साथ और पूरी आस्था से पूजा करती हैं। व्रत का सबसे खास पहलू निर्जला उपवास होता है जिसमें दिन-भर और रात-भर बिना अन्न-जल के रहकर प्रार्थना करना होता है। इस साल हरतालिका तीज 26 अगस्त को है।

हरतालिका तीज पर महिलाएं प्रातः स्नान कर हरे या लाल रंग के नए वस्त्र पहनती हैं जो सौभाग्य के प्रतीक माने जाते हैं। माथे पर बिंदी, हाथों में हरी चूड़ियां और पैरों में महावर जैसे श्रृंगार इस व्रत का अहम हिस्सा है। पूजा स्थल पर बालू या मिट्टी से शिव-पार्वती की प्रतिमा बनाकर उनकी विधि-विधान से पूजा होती है। 

हरतालिका तीज सिर्फ व्रत नहीं, बल्कि स्त्री की भक्ति, समर्पण और इच्छाशक्ति का पर्व है। यह व्रत विशेष रूप से सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र और परिवार में सुख-शांति के लिए किया जाता है। वहीं कुंवारी कन्याएं इस व्रत को मनचाहा और सदगुणी जीवनसाथी प्राप्त करने के लिए रखती हैं। यह निर्जला व्रत दिनभर बिना जल ग्रहण किए रखा जाता है, इसलिए इसे सबसे कठिन व्रतों में गिना जाता है। माना जाता है कि इस दिन किया गया पूजन और व्रत जीवनभर वैवाहिक सौभाग्य बनाए रखता है।


 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Keep the root of this plant in the safe of your house, then see how your life changes Read Previous

Vastu tips: अपने घर की तिजोरी मे ...

When Janhvi Kapoor looked stunning in a floral saree, fans remembered Sridevi, see photos here Read Next

फ्लोरल साड़ी में जाह्नव...