घर का बना ये प्री ब्राइडल फेस पैक, गलो ऐसा कि हर किसी की नज़र आपकी तरफ
अब शादी का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में हर दुल्हन अपनी शादी में खूबसूरत नजर आना चाहती है। इसके लिए वह शादी के पहले से ही कई तरह की तैयारियां शुरू कर देती है। उबटन से लगाकर फेस पैक सब तरह के नुस्खे दुल्हन आजमाती है। तो चलिए आज हम आपको शहद का इस्तेमाल करके कैसे फेस पैक बनाना है वो बताते है।
सामग्री
हल्दी पाउडर – 2 चम्मच
चावल का आटा – 2 चम्मच
शहद – 2 चम्मच
कच्चा दूध
बेसन – 2 चम्मच
एलोवेरा जेल – 2 चम्मच
विधि
एक कटोरी में हल्दी, चावल का आटा, एलोवेरा जेल, शहद और बेसन को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे को साफ़ पानी से धोने के बाद हल्के हाथों से लगाते हुए 2 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दे। बीस मिनट बाद चेहरे को पानी की मदद से साफ़ कर ले। अब मॉइश्चराइजर या ऐलो वेरा जेल लगाएं। यह फेस पैक त्वचा को नर्म, मुलायम, कोमल और चमकदार बनाता है।
फेस पैक को लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
फेस पैक को सूखने के बाद उसे हमेशा ठंडे पानी से साफ़ करें। गर्म पानी का प्रयोग न करें।
फेस पैक को चेहरे से हटाने के लिए कभी भी साबुन या फेस वॉश का प्रयोग न करें। फेस पैक लगाने के बाद कम से कम 5 घंटे तक साबुन और फेस वॉश का प्रयोग नहीं करना चाहिए।