Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर कुछ इस अंदाज में आप भी हो सकती हैं तैयार
हर साल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भारत अपनी आजादी का जश्न मनाता है. इस दिन सभी की छुट्टी होती है और सभी अलग-अलग तरह से स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. स्वतंत्रता दिवस समारोह में खासतौर से तिरंगे के रंग के कपड़े पहनकर तैयार हुआ जाता है, मेकअप भी लड़कियां इसी तरह का करती हैं और साथ में तिरंगे के रंग की ही एक्सेसरीज कैरी करती हैं. ऐसे में अगर आप भी अबतक यही सोच रही हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर क्या पहनें और किस तरह तैयार हों तो यहां से ले लीजिए आइडिया.
व्हाइट कुर्ता हमेशा आपको एक परफेक्ट लुक देता है. आप 15 अगस्त पर इसे पहनकर स्टाइलिश दिख सकते हैं. इसके साथ अगर आप ऑरेंज, व्हाइट और ग्रीन चूड़ियां पहने लेंगी. तो आपका लुक और भी खास बन जाएगा.
अगर आप स्वतंत्रता दिवस पर साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो ये लुक ट्राई कर सकती हैं. ग्रीन साड़ी के साथ ऑरेंज ब्लाउज आपको तिरंगे का ही फील देगा.
लड़कियां ऑफ व्हाइट मोटे बॉर्डर की साड़ी, केसरिया या हरे दुपट्टे के साथ कुर्ता या फिर नीले जोधपुरी स्टाइल दुपट्टे के साथ सफेद कुर्ता मैच करा सकती हैं. यह आपको काफी अलग लुक देगा.