You will be redirected to an external website

Independence Day Special: ट्राई कलर में नेल आर्ट का यूनिक और ट्रेंडी डिजाइन 

Independence Day Special: Unique and trendy nail art design in tri-color

Independence Day Special: ट्राई कलर में नेल आर्ट का यूनिक और ट्रेंडी डिजाइन 

15 अगस्त के मौके पर सिर्फ अपने कपड़ों को ही तीन रंगों में न रंगे बल्कि हाथों को भी सजाएं। आप इंडिपेंडेंस डे के मौके पर सुंदर नेल आर्ट बनाकर देशभक्ति के रंग में रंग सकती हैं। नेल आर्ट बनाने के लिए आपको कुछ डिफरेंट कलर की नेल पॉलिश चाहिए। आसानी से पेंट ब्रश की मदद से हाथों को सजाया जा सकता है। आइए जानते हैं इंडिपेंडेंस डे के मौके पर कैसी नेल आर्ट बना दूसरों से तारीफें पा सकते हैं। 


अगर नाखूनों को स्पेशल दिखाना चाहती हैं तो अपने नाखूनों पर इस तरह से लहराता हुआ तिरंगा बनवाएं। इसके साथ आप एक दिल बनाकर उसमें भी तिरंगा बना सकती हैं। ये डिजाइन भी आपके हाथों को खूबसूरत दिखने में मदद करेगा

ये नेल आर्ट देखने में काफी क्लासी लगती है। इसके लिए आपको सबसे पहले न्यूड नेल पॉलिश की मदद से बेस तैयार करना है। जब बेस सूख जाए तो इसपर इसी तरह से तिरंगा बनाएं। ये लुक भी देखने में प्यारा दिखेगा।

अगर आपकी आर्ट अच्छी है, तो 15 अगस्त में सिर्फ तीन रंगों का प्रयोग कर नेल पॉलिश ही ना लगाएं बल्कि आप ब्रश की मदद से नेशनल बर्ड मोर या ‘मेरा भारत महान’ जैसी कोटेशन लिखकर भी नाखूनों को सजाएं।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Keep the root of this plant in the safe of your house, then see how your life changes Read Previous

Vastu tips: अपने घर की तिजोरी मे ...

Raksha Bandhan: Make this special sweet for your brother on Rakhi, know how to make it Read Next

Raksha Bandhan: राखी में भाई के लिए...