You will be redirected to an external website

Khan Sir Net Worth: कोई नौकरी नहीं फिरभी इतने संपत्ति के मालिक हैं खान सर?

Khan Sir Net Worth: Khan Sir has no job yet he owns so much property?

Khan Sir Net Worth: कोई नौकरी नहीं फिरभी इतने संपत्ति के मालिक हैं खान सर?

खान सर आज भारत में एक जाना-माना नाम हैं. अपने अनोखे पढ़ाने के अंदाज से उन्होंने लाखों छात्रों के दिलों में जगह बनाई है. YouTube पर उनके वीडियो छात्रों में बेहद लोकप्रिय हैं. देश के जब सबसे चर्चित टीचर्स का जिक्र आता है तो उसमें खान सर का नाम पहले आता है. बिहार ही नहीं देश में ऐसा कोई ही होगा जब खान सर के बारे में नहीं जानता होगा. क्योंकि ऑन लाइन क्लासेज के जरिए उन्होंने लाखों बच्चों को गाइड किया है. 

उनकी लोगप्रियता को देखकर इंटरनेट पर खान सर का रियल नेम, खान सर की फैमिली, खान सर की बैक ग्राउंड और न जाने क्या-क्या जानकारियां सर्च करते रहते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों में खान सर से जुड़ी जो जानकारी सबसे ज्यादा सर्च की गई है, वो है...उनकी संपत्ति. लोगों ने गूगल पर खान सर की संपत्ति यानी नेटवर्थ को सबसे ज्यादा सर्च किया है.

खान सर के बार में सबसे ज्यादा चर्चित बात यह है कि वह गरीब छात्रों से पैसा नहीं लेते. आज खान सर देश में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. देश की बड़ी से बड़ी हस्तियां उनकी तारीफ कर चुकी हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर की कुल संपत्ति 5 से 41 करोड़ रुपये तक आंकी गई है. ये अंतर विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. उनकी आय के प्रमुख स्रोतों में उनका YouTube चैनल, पटना स्थित खान जीएस रिसर्च सेंटर, ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग, मोबाइल ऐप और प्रकाशित अध्ययन सामग्री शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मासिक आय 15 से 20 लाख रुपये तक हो सकती है.

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Keep the root of this plant in the safe of your house, then see how your life changes Read Previous

Vastu tips: अपने घर की तिजोरी मे ...