Lehenga Ideas: नवरात्रि में गरबा नाइट के लिए ऐसे लहंगे तैयार करवाएँ..
गरबा नाइट के लिए ट्रेंडी लहंगा आइडियाज़: शारदीय नवरात्रि का उत्सव सिर्फ़ पूजा-पाठ और व्रत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह डांडिया और गरबा नाइट्स का भी समय है। इस दौरान रंग-बिरंगे परिधानों में लोग पारंपरिक संगीत की धुनों में खो जाते हैं।
ऐसे में अगर आप भी इस बार गरबा नाइट में शामिल होने का प्लान बना रही हैं, तो आपको ख़ास दिखाने के लिए एक खूबसूरत और ट्रेंडी लहंगा ज़रूरी है। सही लहंगा न सिर्फ़ आपको स्टाइलिश दिखाएगा, बल्कि डांस करते समय आपको आराम भी देगा।
दरअसल, आजकल बाज़ार में लहंगों के हज़ारों डिज़ाइन उपलब्ध हैं, जिससे कंफ्यूज होना स्वाभाविक है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्रियों के गरबा या फेस्टिव लुक आपके लिए एक बेहतरीन प्रेरणा बन सकते हैं। इस लेख में, हम आपको कुछ लोकप्रिय अभिनेत्रियों के पारंपरिक परिधान दिखाएंगे, जिनसे आप रंग, फ़ैब्रिक और स्टाइलिंग के आइडियाज़ ले सकती हैं।
नितांशी गोयल
अगर आप पारंपरिक लहंगा पहनना चाहती हैं, तो कॉटन फ़ैब्रिक से बना यह मल्टीकलर लहंगा आपके लिए एकदम सही रहेगा। अगर आप ऐसा लहंगा बनवा रही हैं, तो ध्यान रखें कि उसमें अच्छी फ्लेयरिंग हो। इस तरह के लहंगे में जितनी फ्लेयरिंग होगी, उसका लुक उतना ही खूबसूरत होगा। इसके साथ ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी पहनें, ताकि आपका लुक क्यूट लगे।
सारा अली खान
अगर आप कुछ चटकीला पहनना चाहती हैं, तो इस तरह का लहंगा चुनें। इस तरह का चटकीला रंग का लहंगा भी गरबा नाइट के लिए परफेक्ट माना जाता है। इसे पहनते समय बस दुपट्टे को स्टाइल से पहनें। इसके साथ सारा की तरह डोरियों वाला ब्लाउज़ बनवाएँ, ताकि आपका लुक क्यूट लगे।
शिल्पा शेट्टी
अगर आप कुछ अलग और अनोखा कैरी करना चाहती हैं, तो इस लहंगे को चुनें। ऐसे लहंगे के साथ अगर आप दुपट्टा न भी पहनें, तो भी चलेगा। बस इसके साथ सही ज्वेलरी पहनें, और ब्लाउज़ को ज़्यादा डीप न बनाएँ। बस ध्यान रखें कि गरबा नाइट में दुपट्टे के साथ आपका लहंगा लुक निखर कर आएगा।