You will be redirected to an external website

Rakhi special: मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए आजमाएं ये आसान दिलचस्प उपाय

Rakhi special: Try these easy and interesting remedies to deepen the color of mehndi

Rakhi special: मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए आजमाएं ये आसान दिलचस्प उपाय

वैसे तो हमारे भारत देश ने हर त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन राखी एक ऐसा त्यौहार है, जिसमे भाई बहन का एक अनोखा बंधन है ,और ऐसे मौके में मेहँदी लगाना तो बनता है , वैसे तो लगभग हर त्यौहार में महिलाएं मेहंदी बड़े चाव से लगाती है और घर परिवार में जब कोई मांगलिक कार्यक्रम होता है तब भी मेहंदी रचाई जाती है। ऐसे में आज हम आपको मेंहदी के रंग को अधिक गहरा बनाएं रखने के कुछ दिलचस्प तरीके बताना चाहते है, जिससे आपकी मेंहदी और भी खूबसूरत दिखेगी।

मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए आजमाएं ये तरीके :

मेंहदी का तेल : गौरतलब है कि हाथ साफ करने के बाद उन पर नीलगिरी या मेंहदी का तेल जरूर लगाएं, जो आपको किसी भी कॉस्मेटिक की दुकान पर आसानी से मिल जायेगा।

मेंहदी लगवाने के बाद समय दे : बता दे कि मेहंदी को कम से कम पांच घंटों तक तो अपने हाथों में जरूर लगाएं रखे और इससे कम समय में हाथों से मेहंदी को न उतारे।

नींबू और शक्कर का मिश्रण : बता दे कि जब मेंहदी थोड़ी सूख जाएं तो उस पर नींबू और शक्कर से बना मिश्रण लगाते रहे,जिससे मेंहदी सूख कर गिरेगी नहीं और रंग भी अच्छा चढ़ेगा।

विक्स का इस्तेमाल : बता दे कि विक्स का इस्तेमाल केवल सर्दी जुकाम भगाने के लिए ही नहीं बल्कि मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए भी किया जाता है। इसलिए मेहंदी उतारने के बाद हाथों में विक्स जरूर लगाएं।

चूना : गौरतलब है कि मेहंदी सूखने के बाद उसे उतार ले और फिर हल्के हाथों से चूना रगड़े। इससे मेहंदी काली और गहरी रचेगी।

लौंग की भाप : बता दे कि तवे पर लौंग गर्म करे और उससे निकलने वाले धुएं से हाथों को भांप दे, ये मेहंदी का रंग गहरा करने का सबसे आसान तरीका है।

पानी से बचाएं : अगर आप मेहंदी का रंग गहरा चाहते है, तो मेहंदी रचने के बाद उसे कुछ घंटों तक पानी से दूर रखे।

डिजाइन को ढक कर रखे : बता दे कि मेहंदी लगवाने के बाद उसे थोड़ा सा सूखने दे और फिर हाथों को किसी कपड़े या कंबल से ढक ले। इससे हाथों को गर्माहट मिलेगी और मेंहदी भी अच्छी रचेगी।

सरसों  तेल : गौरतलब है कि मेहंदी निकालने के बाद हाथों पर सरसों तेल जरूर लगाएं और फिर करीब बारह घंटे तक अपने हाथों को साबुन से न धोएं।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Keep the root of this plant in the safe of your house, then see how your life changes Read Previous

Vastu tips: अपने घर की तिजोरी मे ...

Sawan Last Somvar: Many auspicious yogas are being formed on the last Monday of Sawan.. Read Next

Sawan Last Somvar: सावन के आखिरी सोम...