Remove Tanning: टैनिंग हटाने में मदद करेंगी किचन में राखी ये सब्ज़ियाँ, बस इस्तेमाल करने का तरीका जान लीजिए
मौसम बदलने लगा है। ऐसे में चिलचिलाती धूप ने लोगों को पहले ही परेशान कर दिया है। इस मौसम में हर किसी को पहले से ही डर रहता है कि कहीं उनकी त्वचा टैन न हो जाए। अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं और टैनिंग की वजह से आपकी त्वचा बेजान दिखने लगी है, तो यहाँ हम आपको टैनिंग हटाने के आसान तरीके बताने जा रहे हैं। इन उपायों को अपनाकर आप आसानी से टैनिंग हटा सकते हैं। इसके लिए आपको महंगे उत्पादों की नहीं, बल्कि सब्ज़ियों की ज़रूरत होगी। सब्ज़ियों के आसान इस्तेमाल से आपकी त्वचा दमक उठेगी।
आलू
यह सुनने में अजीब लगेगा, लेकिन आप आलू की मदद से ही अपनी त्वचा से टैनिंग हटा सकते हैं। इसके लिए सबसे आसान तरीका है त्वचा पर आलू का रस लगाना। आलू के रस में पाए जाने वाले ब्लीचिंग तत्व टैनिंग को हल्का करने में मदद करते हैं। ऐसे में आलू का रस निकालकर हाथों और पैरों पर आधे घंटे तक लगाकर रखें और फिर त्वचा धो लें।
टमाटर
आजकल बाज़ार में टमाटर बहुत सस्ते में मिल जाते हैं, इसलिए आप टैनिंग हटाने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो टैनिंग को कम करते हैं। इस्तेमाल के लिए आपको बस एक टमाटर का गूदा निकालकर त्वचा पर लगाना है और आधे घंटे बाद त्वचा धो लेनी है।
खीरा
खीरा त्वचा को ठंडक पहुँचाता है और जलन कम करता है। ऐसे में आप खीरे का रस निकाल सकते हैं या सीधे इसे स्लाइस में काटकर टैनिंग से प्रभावित हिस्सों पर लगा सकते हैं। यह त्वचा को हाइड्रेट करके टैनिंग को हल्का करता है। इसे लगाने से त्वचा की जलन से भी राहत मिलती है।