भाभी संग सारा ने 'pilates academy' की ओपनिंग, सचिन ने कहा - बेटी ने इसके लिए काफी मेहनत की
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बच्चे पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाए हुए है। हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के व्यवसायी रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई कर सबको हैरान कर दिया। अब बेटी सारा ने एक नई जर्नी शुरू की है।
सारा तेंदुलकर ने मुंबई में अपना पिलेट्स स्टूडियो खोला है। इसकी ओपनिंग में पिता सचिन तेंदुलकर और माँ अंजलि के अलावा ननद सानिया संग अकादमी का उद्घाटन किया। हालांकि सारा के भाई अर्जुन यहां दिखाई नहीं दिए। सारा की पिलेट्स अकादमी में शरीर और दिमाग की ताकत को बेहतर बनाया जा सकता है।
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘पेरेंट्स के तौर पर आप हमेशा चाहते हैं कि आपके बच्चे वो हासिल करें, जिससे वो प्यार करते हैं. सारा का पिलेट्स स्टूडियो ओपन करना, उन्हीं पलों में से एक है. सारा ने इस मंजिल को एक-एक ईंट लगाने की तरह अपने मेहनत और लगन के साथ इसे हासिल किया है. सारा, हम तुम पर बहुत गर्व करते हैं। इस नई यात्रा के लिए बधाई, जिसे तुम शुरू करने जा रही हो।’
बता दे, सारा को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद करते है। उनकी इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है।