You will be redirected to an external website

Sawan Last Somvar: सावन के आखिरी सोमवार पर बन रहे हैं कई शुभ योग, जानिए 

Sawan Last Somvar: Many auspicious yogas are being formed on the last Monday of Sawan..

Sawan Last Somvar: सावन के आखिरी सोमवार पर बन रहे हैं कई शुभ योग, जानिए 

सावन का महीना अब अपने अंतिम चरण में है। भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय यह महीना, खासकर सोमवार की तिथियाँ, भक्तों के लिए दोगुना फलदायी मानी जाती हैं। सावन के तीन सोमवार बीत जाने के बाद, अब केवल एक सोमवार शेष है, जो भगवान शिव की कृपा पाने का आखिरी अवसर होगा।

इस वर्ष सावन 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को समाप्त होगा। इस दौरान कुल चार सोमवार पड़ रहे हैं, जिनमें से तीन बीत चुके हैं। सावन का चौथा और आखिरी सोमवार 4 अगस्त को है। यह दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी विशेष कृपा पाने का आखिरी मौका होगा। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे कई शुभ योग भी बन रहे हैं, साथ ही एकादशी तिथि भी है, जो इस दिन को और भी महत्वपूर्ण बनाती है।

सावन का सोमवार भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सबसे शुभ दिन है। 4 अगस्त को पड़ने वाले आखिरी सोमवार को भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने और जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए कुछ खास चीजें अर्पित करनी चाहिए:

अभिषेक: भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक अवश्य करें। इसके अलावा पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और चीनी का मिश्रण) से स्नान कराना भी बहुत शुभ माना जाता है।

फूल और फल: भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र और फूल चढ़ाएँ। सबसे महत्वपूर्ण बात, शिवलिंग पर धतूरे के फल और फूल चढ़ाना न भूलें।
तीर्थपुरोहितों का कहना है कि अगर भक्त भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर विधि-विधान से ये चीजें अर्पित करते हैं, तो महादेव बहुत प्रसन्न होते हैं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और भगवान शिव का आशीर्वाद पूरे वर्ष बना रहेगा।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Keep the root of this plant in the safe of your house, then see how your life changes Read Previous

Vastu tips: अपने घर की तिजोरी मे ...

 Monsoon Hair Care: Scalp remains sticky and full of dandruff? Make neem-tulsi hair rinse at home.. Read Next

Monsoon Hair Care: घर पर ही नीम-तुलसी...