Ananya Panday से ब्रेकअप के बाद अब इनके प्यार केगिरफ्त में Aditya Roy Kapur |
Sawan Mehndi Design: इस सावन खास है मेहंदी का ये डिजाइन, पहले देखे और पहले लगाएं
Sawan Mehndi Design: इस सावन खास है मेहंदी का ये डिजाइन, पहले देखे और पहले लगाएं
भारत में मेहंदी सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि त्यौहारों और फंक्शनों की रौनक का कारण बन गई है. चाहे तीज-त्योहार हो, शादी-ब्याह या फिर कोई खास मौका बिना मेहंदी के महिलाओं और लड़कियों की खूबसूरती अधूरी मानी जाती है. बस कुछ दिन में सावन सुरु होने वाला है सावन का महीना सिर्फ हरियाली और रिमझिम बारिश का ही नहीं होता, बल्कि यह प्यार, श्रृंगार और सुहाग का भी प्रतीक माना जाता है. इस मौसम में जब महिलाएं हरी चूड़ियां, साड़ी और बिंदी सजाती हैं, तब हाथों पर खूबसूरत मेहंदी लगाना तो जरूरी हो जाता है.
किसी की चाहत होती है कि उनकी मेहंदी डिजाइन सबसे अलग और सबसे खास हो. लेकिन हर बार नया और लोगों के मन को पसंद आ जाने वाला डिजाइन ढूंढना आसान नहीं होता. लेकिन इस बार हम आपके लिए मेहँदी का बेस्ट डिजाइन्स लेकर आये है।
ये मेहँदी डिजाइन शादी ब्याह से लेकर हर मौके पर न सिर्फ आपके हाथों की शोभा बढ़ाएंगे बल्कि सबका ध्यान भी खींचेंगे.